Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Feb, 2025 02:19 AM
![double murder the accused was shot in the leg while fleeing in deoria arrested](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_02_18_417866368deoria-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खुखुन्दू क्षेत्र में छह जनवरी को तेज गति से वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद, मारपीट में एक व्यक्ति की दबंगों द्वारा की गई हत्या का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद गिरफ्तार किये गये बदमाशों में से एक को आज पुलिस...
Deoria News: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खुखुन्दू क्षेत्र में छह जनवरी को तेज गति से वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद, मारपीट में एक व्यक्ति की दबंगों द्वारा की गई हत्या का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद गिरफ्तार किये गये बदमाशों में से एक को आज पुलिस हिरासत से दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश में हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/02_19_200688910deoria1.jpg)
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने यहां बताया कि छह जनवरी को तेज गति से बाइक चलाने से मना करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडा, सरिया, हाकी व पाइप से बरवा उपाध्याय गाँव के दिनेश गुप्ता और तारकेश्वर गुप्ता को मारपीट कर घायल कर दिया था जिसमें दिनेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई तथा आज लखनऊ के पीजीआई में आज तारकेश्वर गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने राम गणेश यादव, मनीष यादव, मुकेश यादव और अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया है।