mahakumb

राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई, देवरिया के लाल रचेंगे इतिहास, द्रौपदी मुर्मू की PSO संग लेंगे सात फेरे

Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Feb, 2025 02:14 PM

shehnai will echo in rashtrapati bhavan laal of deoria will create history

राष्ट्रपति भवन में पहली बार उत्तर प्रदेश के देवरिया के युवक असिस्टेंट कमांडेंट की शादी की शहनाई बजने वाली है। जनपद के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का गांव दुबे के रहने वाले अनिल तिवारी के पुत्र सीआरपीएफ में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी...

देवरिया (विशाल चौबे) : राष्ट्रपति भवन में पहली बार उत्तर प्रदेश के देवरिया के युवक असिस्टेंट कमांडेंट की शादी की शहनाई बजने वाली है। जनपद के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का गांव दुबे के रहने वाले अनिल तिवारी के पुत्र सीआरपीएफ में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी राष्ट्रपति के पीएसओ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम के साथ 12 फरवरी को होनी है शादी में शामिल होने के लिए अवनीश के माता-पिता व तमाम रिश्तेदार दिल्ली पहुंच रहे हैं। शादी में अवनीश व पूनम के करीबी रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया है। असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी को लेकर गांव से लेकर घर पर भी खुशी का माहौल है।

अवनीश के चाचा राकेश तिवारी ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने पीएसओ पूनम के व्यवहार से बहुत प्रभावित हैं। दुल्हन बनने वाली पूनम मध्य प्रदेश के शिवपुरी के श्री राम कालोनी के रहने वाले नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात रघुवीर की बेटी हैं। बेटी पूनम राष्ट्रपति की पीएसओ के पद पर तैनात हैं। अवनीश के पिता अनिल तिवारी दार्जिलिंग में एक चाय कारखाना में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। अवनीश प्रारंभिक शिक्षा दार्जिलिंग में हुई है। पूरा परिवार गोरखपुर के नंदानगर में रहता है। गांव में भी आना-जाना होता है।

पूनम के व्यवहार से द्रौपदी मुर्मु बेहद प्रभावित हैं। जब उन्हें पता चला कि जम्मू कश्मीर में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी से पूनम का विवाह तय हो गया है। उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह समारोह की व्यवस्था करने का आदेश किया। राष्ट्रपति के आदेश के बाद से शादी में शामिल होने वालों के नाम व मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहने वालों की सूची तैयार की गई है।

राष्ट्रपति भवन के मयूर अपार्टमेंट में रहेंगे 42 बराती
अवनीश एवं पूनम के शादी समारोह में कुल 94 लोगों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें 42 बरातियों को राष्ट्रपति भवन के मयूर अपार्टमेंट में ठहरने के लिए इंतजाम किया गया है। इसके अलावा नौ लोगों को कोटा हाउस में तथा 19 लोगों को न्यू डेलही 6 बीएचके में ठहरने का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही सात लोगों को एक बीएचके आउटसाइड में ठहरने का व्यवस्था दिया गया है। आमंत्रित अतिथियों की जांच पड़ताल के साथ उनका मोबाइल नंबर व आधार कार्ड नंबर भी सूची में जारी किया गया है।

अवनीश के रिश्ते के दादा रामनाथ तिवारी,दयानंद तिवारी, हरि नाथ तिवारी बोले पहली बार राष्ट्रपति भवन में जाने का मौका मिला है। यह सब पौत्र की वजह से मिला है। बोले यह सम्मान पहली बार मिल रहा है। हम लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि राष्ट्रपति भवन में इस तरह का सम्मान मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!