Edited By Ramkesh,Updated: 06 Feb, 2025 07:27 PM
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में 30 जनवरी को युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल, युवक की हत्या प्रेम प्रसंग प्रसंग की गई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक का एक शादीशुदा महिला...
श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में 30 जनवरी को युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल, युवक की हत्या प्रेम प्रसंग प्रसंग की गई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक का एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध था। अक्सर अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था। जिस वजह से विवाहिता ने अपने पति को पूरी बात बताई। महिला के पति ने पत्नी और एक दोस्त संग उसकी हत्या कर दी उसके बाद उसके शव को आम के बाग में फेंकर मौके से फरार हो गए। इस घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, घटना उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के हरदत्तनगर गिरन्ट थाने के भेसरी गांव की है जहां पर 30 जनवरी को इसी गांव के रहने वाले राजा बाबू नाम के एक व्यक्ति की चाकुओं से और धारदार कई हथियारों से गोदकर कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश को एक आम के बाग में सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की जहां पर पता चला कि राजा बाबू और रानू नाम के एक व्यक्ति की पत्नी से राजा बाबू का पुराना प्रेम संबंध था।
पुलिस ने बताया रानू की पत्नी को राजा बाबू अक्सर अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता था जिस पर रानू की पत्नी ने तंग आकर अपने पति रानू और एक अन्य के साथ मिलकर राजा बाबू को बुलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने एसओजी और पुलिस की कई टीम में लगाई थी। जिस पर आज पुलिस ने खुलासा करते हुए पुरानी प्रेमिका और उसके पति रानू समेत एक अन्य को राजा बाबू के हत्या के आरोप में जेल भेज दिया।