mahakumb

डॉक्टर की बड़ी लापरवाही! मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 11 मरीजों की चली गई आंख की रोशनी, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Feb, 2025 12:45 AM

doctor s gross negligence 11 patients lost their eyesight after operation

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां निजी अस्पताल में आंख का इलाज कराने गए 11 लोगों के आंखों की रोशनी ही चली गई। पीड़ित मरीजों ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए...

SantKabir Nagar News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां निजी अस्पताल में आंख का इलाज कराने गए 11 लोगों के आंखों की रोशनी ही चली गई। पीड़ित मरीजों ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई है और मामले में कार्यवाई की मांग की है।

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद चली गई आंख की रोशनी
बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल नेत्रालय अस्पताल का है। जहां कुछ दिन पहले तमाम मरीज आंखों की रोशनी कम होने के चलते इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर दिया। मरीजों का आरोप है कि इलाज के बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गई और उन्होंने अपनी आंखें खो दी। तमाम मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। शिकायत के बाद भी डॉक्टर ने मरीजों को अपने हाल पर छोड़ दिया।

डॉक्टरों ने मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया रेफर
वहीं, प्रशासन ने शिकायत के बाद मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं मरीजों की आंखों की हालत खराब होने पर निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां भी मरीजों की आंखों की हालत में सुधार नहीं हुआ और उनकी आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद थक-हारकर परिजन जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पूरे मामले पर प्रशासनिक अधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को जांच सौंपी गई है और रिपोर्ट तलब की गई है। मामले में दोषी पाए जाने पर अस्पताल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!