mahakumb

ऑपरेशन थिएटर में 'रील की बीमारी', एएनम ने अस्पताल के ओटी में बेटी के साथ बनाई VIDEO...अब हो गई वायरल

Edited By Imran,Updated: 06 Feb, 2025 02:00 PM

aenam made video with her daughter in the ot of the hospital

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में फतेहाबाद सी एच सी एक बार फिर विवादों में है। सीएच सी में ए एन एम और उसकी बेटी ने ऑपरेशन थिएटर में ही रील बनानी शुरू कर दी।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में फतेहाबाद सी एच सी एक बार फिर विवादों में है। सीएच सी में ए एन एम और उसकी बेटी ने ऑपरेशन थिएटर में ही रील बनानी शुरू कर दी।

दरअसल, ए एन एम और उसकी बेटी के कई रील सामने आए हैं जो अस्पताल के भीतर ऑपरेशन थिएटर में बनाए गए हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में भी देख सकते हैं ये अस्पताल ही है माँ बेटी ने ऑपरेशन थिएटर में कई रील बना डाले जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

 

पर सवाल है कि अस्पताल में और उसमें भी ऑपरेशन थिएटर में ये सब करना कितना जायज है? उससे भी बड़ी बात की वर्किंग टाइम में रील बाजी के लिए ऐसे लोग कैसे समय निकाल पा रहे हैं? सवाल ये भी उठने लगे हैं कि अस्पताल में इस तरह की लापरवाही पर आखिर जिम्मेदार कब नींद से जागेंगे?

बताया जा रहा है कि फतेहाबाद सी एच सी केंद्र इससे पहले भी वाडों में घूमते आवारा कुत्ते और बायोमेडिकल वेस्ट के यहाँ वहाँ बिखरने होने की वजह से सुर्खियों में रहा है पर नए मामले ने तो वाकई गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!