mahakumb

माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन का बड़ा फैसला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Feb, 2025 10:48 AM

ban on entry of vehicles on maghi purnima bathing festival in prayagraj

Prayagraj Mahakumbh 2025:  माघ पूर्णिमा का स्नान पर्व बुधवार को है, और इसे लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इस प्लान के तहत सोमवार रात 8 बजे से सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। केवल प्रशासनिक...

Prayagraj Mahakumbh 2025:  माघ पूर्णिमा का स्नान पर्व बुधवार को है, और इसे लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इस प्लान के तहत सोमवार रात 8 बजे से सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। केवल प्रशासनिक और चिकित्सकीय वाहनों को मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति होगी। यह व्यवस्था 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक या भीड़ कम होने तक लागू रहेगी।

वाहन पार्किंग व्यवस्था
स्नान पर्व के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान तय किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
चीनी मिल पार्किंग
सूरदास पार्किंग गारापुर रोड
समयामाई मंदिर कछार पार्किंग
बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग
इन स्थानों पर वाहनों को पार्क करने के बाद श्रद्धालु ओल्ड जीटी मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग)
सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन
नागेश्वर मंदिर पार्किंग
ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग
शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग
इन स्थानों से श्रद्धालु छतनाग मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

मीर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी
टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख
ओमेंक्स सिटी पार्किंग
गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी
यहां से श्रद्धालु पैदल अरैल बांध रोड से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

रीवा, बांदा, चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार
एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी
महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग
मीरखपुर कछार पार्किंग
श्रद्धालु पैदल ओल्ड रीवा मार्ग और न्यू रीवा मार्ग से अरैल बांध से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

कानपुर और कौशांबी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17 पार्किंग
इलाहाबाद डिग्री कालेज मैदान पार्किंग
दधिकांदो मैदान पार्किंग
यहां से श्रद्धालु जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

लखनऊ और प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
गंगेश्वर महादेव कछार
नागवासुकि
बक्शीबांध कछार
बड़ा बागड़ा
आईईआरटी उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग
श्रद्धालु नागवासुकि मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

अयोध्या और प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए
शिव बाबा पार्किंग
श्रद्धालु संगम लोवर मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

शहर में शाम 5 बजे से नहीं चलेंगे वाहन 
मेला क्षेत्र और शहर में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए 12 फरवरी को शाम 5 बजे से प्रयागराज शहर में किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे। केवल आवश्यक सेवाओं के वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं के मेला क्षेत्र से सुगमतापूर्वक निकासी तक लागू रहेगी।

अक्षयवट दर्शन रहेगा बंद 
मुख्य स्नान पर्व के दिन अक्षयवट दर्शन बंद रहेगा। इसके अलावा, बड़े हनुमान मंदिर का केवल शिखर दर्शन ही किया जा सकेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!