समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने जनता की सुनी समस्याएं, निस्तारण का दिया भरोसा

Edited By Ramkesh,Updated: 01 Mar, 2025 07:16 PM

dm sp hears people s problems on solution day assures solution

जनपद के सरीला में- सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सामाधान दिवस में शिकायतें 35 दर्ज की गई। जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो गया। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत मृतक किसानों के सम्बंधित...

हमीरपुर (रवींद्र सिंह): जनपद के सरीला में- सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सामाधान दिवस में शिकायतें 35 दर्ज की गई। जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो गया। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत मृतक किसानों के सम्बंधित आश्रित चार लोगों को आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र एवँ कुपरा गांव के तीन जरूरतमंद गरीब व्यक्तियों को कृषि भूमि पट्टा आवंटन प्रमाण पत्र सौंपा है। शनिवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने तहसील के नवीनीकृत मीटिंग सभागार का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में सरीला कस्बा निवासी अंकुश सैनी ने वार्ड नंबर 1 से देसी शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की है।

PunjabKesari

आरोप है कि वहीं शराब पीकर शराबी गाली गलौज एवं लड़ाई झगड़ा करते हैं। गोहाण्ड की अनुसूया ने अंत्योदय राशन कार्ड बनवाए जाने,पचखुरा के नत्थू ने नातिन के नाम भूमि बरसात एवं उसका अधिकार दिलवाये जाने, पतखुरी के सुनील कुमार ने किसान सम्मान निधि रुक जाने, मंगरौल की कौशल्या ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है। इस दौरान 35 शिकायत दर्ज की गई। जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

PunjabKesari

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस  ,आईजीआरएस पोर्टल,  मुख्यमंत्री संदर्भ, 1076 के संदर्भ की शिकायतों का निष्पक्षता पूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। कहा कि शिकायतों का  निस्तारण सात दिनों में अनिवार्य रूप से कर दिया जाए। शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार परेशान न होना पड़े ।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कहा कि शिकायतों का ग्राउंड लेवल पर निस्तारण कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाय। उन्होंने कहा कि जिस स्तर की शिकायत है उसका उसी स्तर पर निस्तारण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। किसी भी दशा में  वही शिकायत अगले समाधान दिवस में प्राप्त नहीं होनी चाहिए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत मृतक किसानों के संबंधित आश्रित न्यूली वांसा की विनेस,अभिषेक, कुपरा की सरस्वती व उपरँहका की रमा को आर्थिक सहायता से संबंधित स्वीकृति पत्र वितरित किया।

 कुपरा गांव के तीन जरूरतमन्द व गरीब व्यक्तियों को कुल 0.806 हेक्टेयर कृषि भूमि के पट्टा वितरित कर उन्हें पट्टा आवंटन प्रमाण पत्र भी सौंपा।  रबी वर्ष 2025 में ई-खसरा पड़ताल के अंतर्गत पड़ताल से संबंधित शत प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले सर्वेयरों, लेखपाल  कृषि विभाग के कर्मचारी को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र दिया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, सीएमओ डॉ गीतम सिंह, एसडीएम बलराम गुप्ता, तहसीलदार राम मोहन कुशवाहा सहित तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!