Edited By Harman Kaur,Updated: 30 Aug, 2023 03:13 PM

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद का CM योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना की जांच करने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.....
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद का CM योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना की जांच करने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। सीएम योगी ने कमेटी को मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है। इस कमेटी में मेरठ कमिश्नर, आईजी मेरठ, समेत मुरादाबाद के डी आई जी शामिल है।

बता दें कि बीते मंगलवार को हुए लाठीचार्ज कांड के बाद अधिवक्ताओं के आंदोलन की चेतावनी के चलते दिन निकलते ही सरकारी मशीनरी अलर्ट मोड में दिखी। अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ तहसील चौराहा पर तैनात हो गए। उधर, कचहरी के गेट पर अधिवक्ताओं ने हाथ में लाठी डंडे लेकर जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने कचहरी में पुलिस की एंट्री पर बैन लगा दिया है। हंगामे के चलते कचहरी में कामकाज के लिए आने वाले अधिकारियों को भी रंग होकर वापस लौटना पड़ा है। फिलहाल तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

जानें क्या था मामला?
महिला सिपाही के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस करने की मांग को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने तहसील चौराहे पर जाम लगाकर हंगामा किया था। दौरान बाइक सवार सिपाही के साथ मारपीट की गई, जिसके चलते पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। घटना को लेकर उत्तर प्रदेश बर काउंसिल ने प्रदेश के सभी जिलों में हड़ताल का आह्वान किया। अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर जिला बुलंदशहर में मेरठ से पुलिस बल की मांग की थी। बुधवार को दिन निकलते ही दोनों जिलों से अधिकारी व पुलिसकर्मी हापुड़ पहुंचे।
ये भी पढ़ें....
- तुमने अंदर क्या पहना है? प्रिंसिपल इधर-उधर टच करते थे... सिहराने वाली गाजियाबाद के स्कूल छात्राओं की आपबीत्ती
सुबह 10.30 बजे अधिवक्ता कचहरी में एकत्र हुए। उन्होंने कचहरी में तैनात पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद लाठी डंडे लेकर गेट पर खड़े हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। सड़क पर पहले से ही पुलिस के तैनात होने के चलते अधिवक्ता बाहर नहीं आए। मामले की सूचना पर एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ पिलखुवा वरुण मिश्रा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।