UP : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उपलब्धि पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दी बधाई

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Jun, 2025 12:00 AM

dinesh pratap singh congratulated astronaut shubhanshu shukla

प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को लखनऊ स्थित भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के आवास पर पहुंचकर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन...

Lucknow News: प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को लखनऊ स्थित भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के आवास पर पहुंचकर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान भरने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मंत्री सिंह ने कहा कि श्री शुभांशु शुक्ला की यह ऐतिहासिक उपलब्धि उत्तर प्रदेश ही नहीं, संपूर्ण भारतवर्ष के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से देश के युवाओं को विज्ञान, अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव एवं लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा भी उपस्थित रहे। सभी ने शुभांशु शुक्ला के परिवारजनों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!