बाराबंकी जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भड़के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, खुद उठाया कूड़ा… CMO-CMS को दी सख्त चेतावनी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Sep, 2025 02:33 AM

deputy cm brajesh pathak enraged by the chaos at barabanki district hospital

राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को बाराबंकी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई की हकीकत को परखा। यह उनका पांचवां निरीक्षण था, जिसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल एक बार फिर खुलकर सामने आ गई। निरीक्षण के दौरान...

Barabanki News: राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को बाराबंकी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई की हकीकत को परखा। यह उनका पांचवां निरीक्षण था, जिसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल एक बार फिर खुलकर सामने आ गई। निरीक्षण के दौरान गंदगी, जलभराव और अव्यवस्थित सामान देखकर डिप्टी सीएम visibly काफी नाराज़ नजर आए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने ट्रॉमा सेंटर के बाहर खुद अपने हाथों से कूड़ा उठाया, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस प्रतीकात्मक कदम के जरिए उन्होंने साफ-सफाई का संदेश दिया।
PunjabKesari
नलों के पानी की गुणवत्ता की जांच खुद पानी पीकर की
उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल के हर वार्ड का दौरा कर मरीजों से बातचीत की और इलाज, दवा उपलब्धता और स्वच्छता संबंधी जानकारी ली। उन्होंने नलों के पानी की गुणवत्ता की जांच खुद पानी पीकर की। कई मरीजों ने शिकायत की कि उन्हें बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाएं लिखवाकर मंगवानी पड़ती हैं, जिस पर पाठक ने नाराज़गी जताते हुए संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो सख्त कार्रवाई होगी
उन्होंने मौके पर ही CMO और CMS को चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने दोहराया कि, "सरकार की प्राथमिकता जनता को स्वच्छ वातावरण, ईमानदार चिकित्सा सेवाएं और गुणवत्तापूर्ण इलाज देना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!