अब लाशें नहीं गिननी हैं...ये Omicron अब सबको मार डालेगा! लिख डॉक्टर ने हथौड़े से पत्नी और बच्चों की हत्या

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 04 Dec, 2021 01:17 PM

depression victim doctor killed 2 children including wife

कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब अवसादग्रस्त एक डाक्टर के हाथों उसकी अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित हत्या किए जाने की खबर फैली। पुलिस के अनुसार इलाके के एक डॉक्टर द्वारा अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या...

कानपुर: कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब अवसादग्रस्त एक डाक्टर के हाथों उसकी अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित हत्या किए जाने की खबर फैली। पुलिस के अनुसार इलाके के एक डॉक्टर द्वारा अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी ने अपने छोटे भाई को फोन करके घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद से डाक्टर फरार है। यह घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के डिवीनिटी अपाटर्मेंट की है। इसके फ्लैट संख्या 501 में डॉ. सुशील कुमार अपनी पत्नी चंद्रप्रभा और बेटी खुशी (16) तथा बेटे शिखर (18) के साथ रहते हैं।
PunjabKesari
शुक्रवार की शाम डा कुमार ने आवास विकास कालोनी निवासी अपने भाई सुनील कुमार को फोन पर बताया कि उसके गंभीर रूप से अवसाद पीड़ति होने की सूचना पुलिस को दे दी जाये। इतना कह कर डा कुमार ने फोन काट दिया। इसके बाद सुनील ने दोबारा कॉल की लेकिन, डा कुमार ने फोन नहीं उठाया। इस पर सुनील भाई के घर पहुंचा और दरवाजे को खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला। सुनील ने पड़ोसियों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर जब खुलवाया तो घर के अंदर खून से लथपथ चंद्रप्रभा का शव पड़ा था। दूसरे कमरे में बच्चों का भी शव पड़ा था।
PunjabKesari
पुलिस ने मृत के शव के पास ही हथौड़ा भी बरामद किया जिस पर खून लगा था। पुलिस का शक है कि डाक्टर ने हथौड़े से पत्नी की हत्या की जबकि दोनों बच्चों की हत्या गला दबाकर किये जाने का अंदेशा है। डॉक्टर फरार है। इस वारदात के बाद अपाटर्मेंट और आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अपाटर्मेंट में रहने वालों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक डायरी भी बरामद की गयी है जिसमें वारदात से जुड़ी बातों का जिक्र है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!