अरविंद केजरीवाल से मुक्त हो चुकी है दिल्ली - विधानसभा नतीजों पर कुमार विश्वास का तंज

Edited By Ramkesh,Updated: 08 Feb, 2025 02:27 PM

delhi is free from arvind kejriwal kumar vishwas taunt on assembly results

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 27 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता पर आसीन होने की ओर अग्रसर है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रूझानों और परिणामों के अनुसार, भाजपा 70 सदस्यीय विधानसभा की 48 सीट पर जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 22 सीट पर आगे है।...

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 27 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता पर आसीन होने की ओर अग्रसर है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रूझानों और परिणामों के अनुसार, भाजपा 70 सदस्यीय विधानसभा की 48 सीट पर जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 22 सीट पर आगे है। इसे लेकर बीजेपी नेताओं के बयान भी आने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए ही अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।

जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई 
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि ”मैं बीजेपी को जीत के लिए बधाई देता हूं। उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली। मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं।

27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी तय
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के आए रुझानों से अब लगभग स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है।  रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित सत्तारूढ़ दल के कई अन्य प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!