mahakumb

दलित युवक की चाकू मारकर हत्या, चचेरा भाई घायल,  घटना से नाराज ग्रामीणों ने राजमार्ग पर जाम चक्का

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Sep, 2023 07:05 PM

dalit youth stabbed to death cousin injured villagers angry

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर अगड़ी जाति के कथित हमलावरों ने चाकू गोद कर अनुसूचित जाति के एक युवक की हत्या कर दी और उसके चचेरे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने यह...

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर अगड़ी जाति के कथित हमलावरों ने चाकू गोद कर अनुसूचित जाति के एक युवक की हत्या कर दी और उसके चचेरे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर आरोपियों ने चिलकहर गांव निवासी संदीप राम उर्फ लड्डू (34) की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी और उसके चचेरे भाई विकास पर भी जानलेवा हमला किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में विकास गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे वाराणसी भेज दिया गया है ।

घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने बलिया - लखनऊ राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रसड़ा के उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज ने ग्राम समाज की भूमि का कृषि पट्टा देने, मृतक की पत्नी की रसड़ा नगर पालिका परिषद में संविदाकर्मी के रूप में नियुक्ति तथा आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने बताया कि इस मामले में आठ लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (उपद्रव का आरोप), 148 (घातक शस्त्रों के साथ उपद्रव), 149 (पांच या पांच से अधिक लोगों के समूह द्वारा विधि विरुद्ध कृत्य), 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) व अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार की सुबह भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार मृतक के पिता स्वर्गीय वीर बहादुर, चिलकहर गांव के प्रधान रहे हैं। घटना में घायल विकास के पिता राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसके बेटे तथा भतीजे को बुलाया गया और इसके बाद विरोधियों ने घेर कर उन पर हमला कर दिया।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!