Edited By Ramkesh,Updated: 11 Dec, 2025 06:56 PM

जिले में ECCE एजुकेटर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि विभाग द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन (अभिलेख वेरिफिकेशन) के लिए कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को बुलाया...
अम्बेडकरनगर ( कार्तिकेय द्विवेदी ): जिले में ECCE एजुकेटर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि विभाग द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन (अभिलेख वेरिफिकेशन) के लिए कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जबकि अधिक मेरिट वाले उम्मीदवारों को सूची से बाहर कर दिया गया है। इस कथित धांधली से नाराज़ अभ्यर्थी नारेबाज़ी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
अभ्यर्थियों ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आज दस्तावेज़ सत्यापन के लिए कई अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन जब सूची सामने आई तो कुछ उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों का नाम नदारद था। उनका कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं रखी गई और नियमों का उल्लंघन किया गया है।
स्थिति बिगड़ती देख जिलाधिकारी (DM) मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से बातचीत की। DM ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और सभी योग्य अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया से जुड़े दो शासनादेशों के चलते कुछ तकनीकी भ्रम पैदा हो गया था, जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।
DM ने आश्वस्त किया कि सभी अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए मेरिट के अनुरूप नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों से शांत रहने और विभाग द्वारा जारी होने वाले अगले अद्यतन का इंतज़ार करने की अपील की। इस आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में कुछ हद तक संतोष दिखा, हालांकि उन्होंने कहा कि वे भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी करते रहेंगे।