Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Sep, 2020 01:21 PM
सीतापुर जेल में बंद आजम खान की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब योगी सरकार आजम खान के द्वारा बनवाए गए गाजियाबाद और लखनऊ हज हाउस के निर्माण की जांच कराने की तैयारी कर रही है। मौजूदा सरकार को जानकारी मिली है कि इस विभाग...
लखनऊः सीतापुर जेल में बंद आजम खान की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब योगी सरकार आजम खान के द्वारा बनवाए गए गाजियाबाद और लखनऊ हज हाउस के निर्माण की जांच कराने की तैयारी कर रही है। मौजूदा सरकार को जानकारी मिली है कि इस विभाग में गड़बड़ियां हुई थीं, जिसके चलते जांच कराने का फैसला किया गया है।
जिसके चलते राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पीएम जन कल्याण योजना के तहत अल्पसंख्यक विभाग में कराए गए कार्यों की जांच एसआईटी से कराने के आदेश दे दिए हैं। इस विशेष जांच में लखनऊ और गाजियाबाद में हज हाउस के निर्माण की भी जांच कराई जाएगी।
ज्ञात हो कि इसी साल फरवरी में प्रशासन ने गाजियाबाद में बने हज हाउस को एनजीटी के आदेश पर सील कर दिया था। इसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं था। इस वजह से इससे निकलने वाला पानी हिंडन नदी के पानी को गंदा कर रहा था।