यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ आचार संहिता लागू, हटाए गए बैनर, होर्डिंग और पोस्टर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Apr, 2023 12:12 PM

code of conduct enforced banners hoardings and

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई। ऐसे में नगर निगम ने लखनऊ, वाराणसी, पीलीभीत समेत अन्य स्थानों राजनीतिक दलों की होर्डिं...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई। ऐसे में नगर निगम ने लखनऊ, वाराणसी, पीलीभीत समेत अन्य स्थानों राजनीतिक दलों की होर्डिंग और अन्य प्रचार सामाग्री हटाना शुरू कर दिया गया है। 24 घंटे के भीतर सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं की होर्डिंग सार्वजनिक स्थानों से हटा दिए गए। आचार संहिता लागू होने के बाद नेता अब नए सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की घोषणा नहीं कर पाएंगे।
PunjabKesari
उत्तर प्रदेश में 4 मई से  निकाय चुनाव शुरू हो जाएंगे। इसे लेकर चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस वार्ता की। राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि दो चरणों में चुनाव होगा। प्रथम चरण का चुनाव 4 मई से शुरू होगा। जबकि दूसरे चरण का चुनाव 11 मई होगा। मतगणना 13 मई होगी। प्रथम चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, कंगाल,आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा मैनपुरी भर्ती जालौर ललितपुर कौशांबी प्रयागराज फतेहपुर प्रतापगढ़ उन्नाव हरदोई लखनऊ रायबरेली सीतापुर लखीमपुर गोंडा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती गोरखपुर देवरिया महाराजगंज कुशीनगर गाजीपुर वाराणसी चंदौली जौनपुर जिलों में में चुनाव होगा।
PunjabKesari
वहीं दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर,बरेली,बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासम अलीगढ़, कानपुर, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नोज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बाँदा, अयोध्या, अयोध्या, सुलतानपुर अबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, आजमगढ़, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, मीरजापुर क्षेत्र में चुनाव होगा।

बता दें कि राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे।" उन्होंने बताया कि इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होगा। इसके पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त ने तीन अप्रैल को जारी एक बयान में कहा था कि 'प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण की अंतिम सूचना प्राप्त होने के बाद प्रदेश के नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!