Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Apr, 2023 09:34 AM

उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चुनाव प्रचार कर रहे है। इसी के चलते आज सीएम गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया एवं वाराणसी...
लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चुनाव प्रचार कर रहे है। इसी के चलते आज सीएम गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया एवं वाराणसी का दौरा करेंगे और जहां पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में विजय शंखनाद करेंगे। सीएम आज गोरखपुर मंडल के सभी जिलों में जाएंगे। चारों जिलों में योगी चार चुनावी जनसभाओं और दो विशेष सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav: झांसी में भाजपाइयों और कांग्रेसियों के बीच जमकर हुई मारपीट व हंगामा, पुलिस से भी भिड़े BJP समर्थक
यह भी पढ़ेंः बलरामपुर में CM योगी बोले- प्रधानमंत्री मोदी देश के संकटमोचक
बता दें कि, महराजगंज में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के बाद योगी आदित्यनाथ का अगला पड़ाव कुशीनगर होगा। आज यानी शनिवार सुबह करीब 10ः00 बजे सीएम आर्यनगर उत्तरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में व्यापारी सम्मेलन में मार्गदर्शन देंगे। इसके बाद वह महराजगंज रवाना हो जाएंगे। 11ः30 बजे से जीएसवीएस डिग्री कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री की जनसभा 1ः00 बजे उदित नारायण पीजी कॉलेज में प्रस्तावित है। शनिवार को ही करीब 4ः15 बजे देवरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दो दिवसीय चुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री की एक अन्य जनसभा एक मई को गोरखपुर में टाउन हॉल पर होगी।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: सूडान संकट से लौटे गोरखपुर-बस्ती मंडल के 31 नागरिक, योगी सरकार ने लग्जरी गाड़ियों से पहुंचाया घर
यह भी पढ़ेंः VIDEO: ओमप्रकाश राजभर ने दी अखिलेश को नई टेंशन, कहा- सपा का गढ़ आजमगढ था जो खत्म हो गया और मैनपुरी हम खत्म कर देंगे
जाने CM योगी का आज का कार्यक्रम
सुबह 10 बजे सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर, उत्तरी गोरखपुर में व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे।
सुबह 11ः30 बजे मंडी समिति धनवा, धनजी पेट्रोल टंकी के सामने महराजगंज।
दोपहर 01 बजे उदित नारायण डिग्री कालेज, पडरौना, कुशीनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
दोपहर 02ः20 बजे राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया में जनसभा।
शाम 04ः10 बजे सरोजा पैलेस पिपलानी, कटरा वाराणसी में प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।