Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Feb, 2025 07:55 AM
![cm yogi took a sharp jibe at the opposition parties](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_07_52_341412333cmyogi-ll.jpg)
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग महाकुंभ की व्यवस्था पर अंगुली उठा रहे थे, वे अब चुपचाप संगम में डुबकी लगाकर आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बागपत के श्री विद्या...
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग महाकुंभ की व्यवस्था पर अंगुली उठा रहे थे, वे अब चुपचाप संगम में डुबकी लगाकर आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बागपत के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छपरौली में किसान नेता दिवंगत चौधरी अजित सिंह की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बागपत जिले में 351 करोड़ रुपये की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
महाकुंभ में गुरुवार तक 50 करोड़ लोग कर लेंगे स्नान: सीएम योगी
मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद अपने संबोधन में योगी ने दावा किया कि महाकुंभ में कल तक 50 करोड़ लोग स्नान कर लेंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग महाकुंभ की व्यवस्था पर अंगुली उठा रहे थे, वे अब चुपचाप डुबकी लगाकर आ रहे हैं। कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है। ऐसे लोगों ने चोरी छिपे कोरोना वायरस का टीका लगवाया और दूसरों को मना करते रहे। ऐसे ही चोरी छिपे संगम में डुबकी लगाकर आ गए और जनता को वहां जाने से रोक रहे हैं, लेकिन 26 फरवरी तक महाकुंभ में लोगों का आना ऐसा ही बढ़ता रहेगा।
बागपत चौधरी साहब के हृदय में बसता था: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों और युवाओं के के लिए अजित सिंह के योगदान को सराहते हुए कहा, ''चौधरी अजित सिंह ने दो दशक कंप्यूटर वैज्ञानिक के पद पर अच्छे वेतन को ठोकर मारकर देश के विकास के लिए काम किया। अन्नदाताओं, युवाओं की आवाज बुलंद की। बागपत चौधरी साहब के हृदय में बसता था।'' उन्होंने कहा कि बागपत का ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत काल में पांडवों के लिए जिन पांच गांवों की मांग की थी, उनमें बागपत भी शामिल था। योगी ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का जिक्र किया और पुलिस भर्ती में पारदर्शिता की बात कही।