गौशालाओं को लेकर CM योगी के सख्त निर्देश- ठंड और भूख से ना हो किसी भी गोवंश की मौत

Edited By Harman Kaur,Updated: 04 Jan, 2023 04:01 PM

cm yogi s strict instructions regarding cow shelters

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गौशाला (Cow shed) चलाने के लिए उसकी अर्थव्यवस्था (Economy) बनाने की आवश्यकता है...

Lucknow News (Ashwani Kumar Singh): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गौशाला (Cow shed) चलाने के लिए उसकी अर्थव्यवस्था (Economy) बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए एक सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल (Self Sustainable Model) बनाया जाए। उन्होंने ने कहा कि गोशालाओं का निर्माण PPP मोड पर किया जाए। साथ ही उन्हें नेचुरल फार्मिग (Farming), गोबर पेंट, CNG और CBG से जोड़ा जाए। इससे गोशालाएं आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगी और गायों के रखरखाव एवं पालन पर आने वाला खर्च खुद उठा सकेंगी। CM ने कहा कि गोशाला संचालन के लिए इच्छुक NGO के साथ MOU करें और उन्हें आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराएं।

PunjabKesari

'गोवंश को पालने वाले किसानों को प्रति गोवंश दिया जाएगा 900 रुपए मासिक'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वृहद गौ आश्रय स्थल के संबंध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। इस दौरान पशुधन मंत्री के साथ ही वित्त, ऊर्जा, पंचायती राज, ग्राम विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उत्तर प्रदेश में दो से तीन हजार गोवंश धारण की क्षमता वाले आश्रय स्थलों के निर्माण को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया गया। CM योगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई गई सहभागिता योजना को पूरे प्रदेश में तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाए। इस योजना के तहत निराश्रित गोवंश को पालने वाले किसानों को प्रति गोवंश 900 रुपए मासिक दिए जा रहे हैं। भू सत्यापन के बाद किसानों को उनका भुगतान किया जाए।

PunjabKesari

'पशुधन विभाग व्यावहारिक रूप से योजना बनाए' - CM योगी
प्रेजेंटेशन का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पशु संवर्धन, संरक्षण के लिए सेवाभाव के साथ सतत प्रयासरत है। गोवंश सहित सभी पशुपालकों के प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पात्र लोगों को इसका लाभ मिलना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि पशुधन विभाग व्यावहारिक रूप से योजना बनाए। विभागीय अधिकारी अनिर्णय की स्थिति से बचें और रुचि व प्राथमिकता के आधार पर गो सेवा के लिए कार्य योजना तैयार करें। हर स्तर पर जवाबदेही तय होनी चाहिए।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...Bulandshahr News: एनकाउंटर में मारे गए 50-50 हजार के इनामी बदमाश, अब DM ने दिया मजिस्ट्रियल जांच का आदेश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
CM योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे साल का प्रबंधन कैसे हो इसका ख्याल रखकर कार्य योजना बनाई जाए। अप्रैल-मई में ही पूरे साल के लिए हरा चारा, भूसा और चोकर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने आगे कहा कि जहां भी गो आश्रय स्थल चल रहे हैं उनका पैसा रिलीज करें। साथ ही निराश्रित गोवंश को पालने वाले पशुपालकों का भी पैसा रिलीज करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय नस्ल की गोवंश को सफाई और चारागाह की जगह चाहिए होती है अगर उन्हें यह नहीं मिलेगा तो वह बीमार पड़ जाएंगी, जो भी गोशालाएं बनाई जाए उनमें इस बात का विशेष ध्यान में रखा जाए।
PunjabKesari

ये भी पढे़...सौतेली मां ने बच्ची को नाखूनों से नोंचा, फिर पैरों पर मारे डंडे...पिता को देखते ही फूट-फूटकर रोई मासूम

'ठंड और भूख से किसी गोवंश की मौत नहीं होनी चाहिए'- मुख्यमंत्री 
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही निराश्रित गो आश्रय स्थल, सहभागिता योजना और कुपोषित परिवारों के लिए एक गाय की योजना गो संरक्षण में काफी प्रभावी है। पूरे प्रदेश में इन 3 योजनाओं को अभियान चलाकर आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि ठंड और भूख से किसी गोवंश की मौत नहीं होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखें। CM योगी ने कहा कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने और बेसहारा मवेशियों के नियंत्रण के लिए नस्ल सुधार योजना में तेजी लाएं। इस योजना के तहत पशुपालन सरकारी पशु अस्पतालों में कृत्रिम गर्भाधान कराने मवेशियों की नस्ल को सुधार सकते हैं। इससे दुग्ध का उत्पादन तो बढ़ेगा साथ ही मवेशियों की नई नस्ल भी तैयार हो जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!