आज कर्नाटक में शुरू होने जा रहा है CM योगी का पहला चुनावी अभियान, मैसूर में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Apr, 2023 10:57 AM

cm yogi s first election campaign is going

‘मिट्टी में मिला देंगे' जैसे नारे के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को कर्नाटक में अपना पहला चुनावी अभियान शुरू करने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मंगलवार तक उन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करते...

लखनऊः ‘मिट्टी में मिला देंगे' जैसे नारे के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को कर्नाटक में अपना पहला चुनावी अभियान शुरू करने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मंगलवार तक उन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करते रहे हैं, जहां वह मजबूत है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी को पुराने मैसूर क्षेत्र में पार्टी की चुनावी संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा काम दिया गया है। यह क्षेत्र भाजपा के लिए पूर्ण बहुमत हासिल करने हेतु महत्वपूर्ण है, लेकिन अभी तक पार्टी ने इस क्षेत्र में अपनी पैठ नहीं बनाई है।

PunjabKesari

बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ आज जहां भाजपा उम्मीदवार अशोक जयराम के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मांड्या में रैली को संबोधित करने के बाद योगी विजयपुरा जिले के बसवनबागवाड़ी स्थित बसवेश्वर मंदिर जाएंगे और अपराह्न तीन बजे वहां चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कर्नाटक की अपनी यात्रा से पहले श्री बसवराज बोम्मई सरकार योगी आदित्यनाथ से आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार करने की मांग कर रही थी। गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के पुत्र असद अहमद के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा प्रचारक के रूप में योगी की मांग तेज हो गई थी। गैंगस्टरों और अपराधियों के प्रति उनके अड़यिल रवैये की झलक राज्य में प्रचार के दौरान उनके भाषणों में देखी जा सकती है और भाजपा को लगता है कि इसका असर मतदाताओं पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः CM योगी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर जताया दुख, कहा- उनकी सेवाओं को सदैव रखा जाएगा याद

PunjabKesari

नगर निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के मंत्री प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए सभी मंत्री अपने-अपने इलाके के पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे है। प्रदेश महामंत्री ( संगठन) धर्मपाल सिंह आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा नगर निगम की चुनाव संचालन समितियों तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने प्रयागराज में दारागंज चौराहा, शंकरघाट शनि मंदिर के पास और मीरापुर सब्जी मंडी चौराहे पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी ने कल लखनऊ, उन्नाव और रायबरेली में जनसभाएं को संबोधित किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!