Edited By Ramkesh,Updated: 13 Mar, 2022 05:36 PM

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के बाद मुलाकात का दौर जारी है। इसी क्रम में आज आदित्यनाथ योगी पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे। बता दें कि इससे पहले उन्होंने ने रविवार को उपराष्ट्रपति एम...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के बाद मुलाकात का दौर जारी है। इसी क्रम में आज आदित्यनाथ योगी पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे।

बता दें कि इससे पहले उन्होंने ने रविवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी शामिल होने की सम्भावना है।