CM योगी ने रामयण मेले का किया उद्घाटन, पांच से आठ दिसंबर तक जगमग रहेगी अयोध्या, विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Dec, 2024 12:55 PM

cm yogi inaugurated ramayana fair

रामनगरी अयोध्या में आयोजित चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार सुबह किया। सीएम सुबह 11 बजे रामकथा पार्क के पास स्थित हेलीपैड पर उतरे। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने...

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में आयोजित चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार सुबह किया। सीएम सुबह 11 बजे रामकथा पार्क के पास स्थित हेलीपैड पर उतरे। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडों के संरक्षण बिन सपा वैसे तड़पती है जैसे पानी बिन मछली तड़पती है। 

अयोध्या ने पीएम मोदी के साथ न्याय नहीं किया
इस अवसर पर सीएम योगी ने आगे कहा अयोध्या सनातन धर्म की पावन पूरी में से प्रथम पूरी है। हजारों वर्षों से विश्व मानवता का मार्ग अयोध्या ने प्रशस्त किया। अयोध्या एक ऐसी भूमि जहां कोई युद्ध करने का साहस नहीं कर सकता। सीएम ने कहा कि जनवरी में पीएम मोदी के हाथों 500 वर्षों के संघर्ष के बाद रामलला फिर से प्रतिष्ठित हुए। पीएम मोदी ने अयोध्या के नागरिकों के प्रति अपना अनुराग व्यक्त किया था। अयोध्या ने उनके साथ न्याय नहीं किया। लेकिन, श्रीराम ने हर प्रकार का संरक्षण दिया।     

पांच से आठ दिसंबर तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम 
बता दें कि रामनगरी में पांच से आठ दिसंबर तक सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस चार दिवसीय रामायण मेले में गीत-संगीत व अध्यात्म की त्रिवेणी प्रवाहमान होंगी। 

रामायण मेला समिति के संयोजक आशीष मिश्र ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी रामायण मेला में न सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम होंगे, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। रामायण मेले में चार दिनों तक कथा, प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक गायन, नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुति होगी। संस्कृति विभाग के विभिन्न जिलों के 20 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!