mahakumb

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी स्नान, लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पहुंचे...CM योगी ने किया ये पोस्‍ट

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Feb, 2025 11:11 AM

cm yogi congratulated the devotees who reached sangam on mahashivratri

Maha Shivratri 2025: आज महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ 2025 का आखिरी पवित्र स्नान हो रहा है। इस मौके पर लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने पुण्य शाही स्नान किया। महाकुंभ के इस आखिरी दिन को लेकर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई...

Maha Shivratri 2025: आज महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ 2025 का आखिरी पवित्र स्नान हो रहा है। इस मौके पर लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने पुण्य शाही स्नान किया। महाकुंभ के इस आखिरी दिन को लेकर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई और सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

CM योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं व्यवस्थाओं की निगरानी
महाकुंभ के इस महत्वपूर्ण दिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के नियंत्रण कक्ष से पवित्र स्नान की सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज आज महाकुंभ-2025, प्रयागराज में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पवित्र स्नान पर्व की व्यवस्थाओं का गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम से निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं।

CM योगी ने श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “महाकुंभ-2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है। हर-हर महादेव!”

65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान
अब तक पवित्र नदियों में स्नान करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 65 करोड़ तक पहुंच चुकी है। प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश द्विवेदी ने महाशिवरात्रि स्नान की व्यवस्थाओं पर बात करते हुए कहा कि आज महाकुंभ 2025 का आखिरी पवित्र स्नान है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। तीर्थयात्री ट्रेन और निजी वाहनों से आ रहे हैं। आशीर्वाद लेने के लिए घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ है।

प्रशासन ने की पुख्ता व्यवस्था
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बावजूद, सभी व्यवस्थाएं सही तरीके से चलने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है। परिवहन से लेकर भीड़ नियंत्रण तक, सरकार ने हर किसी के लिए इस आध्यात्मिक अनुभव को सरल और सुरक्षित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!