Edited By Ramkesh,Updated: 24 Jan, 2021 07:45 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सहारनपुर निवासी सेना के जवान निशान्त शर्मा को नमन करते हुए उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सहारनपुर निवासी सेना के जवान निशान्त शर्मा को नमन करते हुए उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। योगी शहीद जवान के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
शहीद जवान के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद निशांत शर्मा के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शहीद शर्मा के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।