CM योगी का ऐलान- महान संतों के नाम पर जाने जाएंगे श्रीराम मंदिर के चारों द्वार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Oct, 2025 02:43 AM

cm yogi announces that all four gates of the shri ram temple will be named after

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को घोषणा की कि अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के चारों प्रमुख द्वार भारत के चार महान संतों के नाम पर समर्पित किए जाएंगे।

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को घोषणा की कि अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के चारों प्रमुख द्वार भारत के चार महान संतों के नाम पर समर्पित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा अयोध्या के पवित्र बृहस्पति कुंड में आयोजित एक समारोह में की, जहां दक्षिण भारत के तीन महान संगीत संतों-  श्री त्यागराज स्वामीगल, श्री पुरंदरदास और श्री अरुणाचल कवि की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया।

संतों के नाम पर होंगे राममंदिर के चार प्रमुख प्रवेश द्वार
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि श्रीराम मंदिर के चारों दिशाओं के द्वार निम्न संतों के नाम पर समर्पित किए जाएंगे:-

  • दक्षिण दिशा का द्वार — जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी के नाम पर
  • दक्षिण-पूर्व दिशा (गेट नंबर 3) — जगद्गुरु माधवाचार्य जी के नाम पर
  • उत्तर दिशा का द्वार — जगद्गुरु रामानुजाचार्य जी के नाम पर
  • सुग्रीव किला मार्ग से प्रवेश द्वार — जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी के नाम पर


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय न केवल सनातन परंपरा की गौरवशाली विरासत को सम्मान देने वाला है, बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक एकता का संदेश भी देगा। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में पहले ही जगद्गुरु रामानुजाचार्य की प्रतिमा और लता मंगेशकर चौक की स्थापना की जा चुकी है। अब यह कार्यक्रम उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाली नई कड़ी बन गया है। उन्होंने स्मरण कराया कि रामजन्मभूमि आंदोलन के समय दक्षिण भारत से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे और नारा लगाते थे “राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।”

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!