रायबरेली में कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जनसभा, BJP प्रत्याशियों के समर्थन के लिए मांगेंगे वोट

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Apr, 2023 05:11 PM

chief minister yogi adityanath will hold public meeting

यूपी निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। नगर पालिका के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट जुटाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चु...

रायबरेली: यूपी निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। नगर पालिका के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट जुटाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा करने के लिए रायबरेली आ रहे हैं। भाजपा के मंत्रियों ने इसी के चलते सोमवार को पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
PunjabKesari
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के राजकीय इंटर काॅलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन व जिला भाजपा संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी की जानकारी देने के लिए सोमवार को जिले से स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी व सदर भाजपा विधायिका अदिति सिंह ने शहर के एक होटल में पत्रकार वार्ता कर मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी दी और ये भी दावा किया कि जनसभा में लाखों का जनसमूह उपस्थित होगा।
PunjabKesari
आज नामांकन का अंतिम दिन है। सीएम योगी आज सहारनपुर दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब उपद्रव एवं माफिया नहीं बल्कि उत्‍सव एवं महोत्सव उत्तर प्रदेश की पहचान है।' दरअसल, मां शाकंभरी और बाला सुंदरी की पवित्र भूमि सहारनपुर से सोमवार को नगर निकाय चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा में अपनी सरकार की सिलसिलेवार उपलब्धियां गिनाईं और ''रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं किसी की बपौती'' और ''आज यूपी में न कर्फ्यू न दंगा, आज यूपी में सब ओर चंगा'' जैसे नारे दिये।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!