Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Mar, 2025 10:42 AM

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दूसरे संप्रदाय के दो युवकों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना उस समय हुई, जब लड़की घर के बाहर रैकेट खेल रही थी...
मुजफ्फरनगर (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दूसरे संप्रदाय के दो युवकों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना उस समय हुई, जब लड़की घर के बाहर रैकेट खेल रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और नाबालिग से छेड़छाड़ करने लगे। वह किसी तरह बचकर अपने घर पहुंची और परिवार वालों को सारी बात बताई। परिजनों के विरोध करने पर दबंगों ने गाली गलौज किया। जिसके बाद बवाल बढ़ गया और जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ।
दबंगों ने पीड़िता पर फेंका खौलता हुआ तेल
जानकारी के मुताबिक, अपने घर के बाहर रैकेट खेल रही दलित नाबालिग लड़की से दूसरे समुदाय के युवक मोनीस और आरिश ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे दिया। लड़की किसी तरह बचकर अपने घर पहुंची और परिजनों को सारी घटना बताई। पीड़ित युवती और उसका परिवार जब आरोपी युवकों की पास ही में स्थित हलवा पराठे की दुकान पर पहुंचे तो आरोपियों ने अपने परिवार के साथ मिलकर पीड़ित युवती और उसके परिवार पर गरम तेल डालते हुए मार पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान संघर्ष में दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले तो वहीं पथराव भी हुआ।
इन धाराओं में केस दर्ज
बताया जा रहा है कि यह घटना 20 मार्च की है, जिसके शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में तुरंत आरोपी मोनीश, आरिश, शहजाद, वसीम, सलमान, समीर, परवेज, आशु उर्फ बहल, कासिम, नाजिम और एक अज्ञात पर भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 191(2), 191(3), 190, 125, 74, 115(2), 352, 351(3), लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3 और 4, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम 1989 संशोधन 2015 की धारा 3(1)(द) और 3(1)(ध) में मुकदमा दर्ज का अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन शनिवार को इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस घटना में एक नामजद युवक को आज तुरंत गिरफ्तार करते हुए बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।