Edited By Purnima Singh,Updated: 14 Jan, 2025 06:33 PM
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के महासचिव रविंद्र भाटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रविंद्र भाटी कुछ लोगों के साथ चारपहिया गाड़ी की छत पर बैठकर स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान गाड़ी...
सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के महासचिव रविंद्र भाटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रविंद्र भाटी कुछ लोगों के साथ चारपहिया गाड़ी की छत पर बैठकर स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान गाड़ी का हूटर भी काफी तेजी से बजाया जा रहा है।
वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना
यह घटना नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के महासचिव रविंद्र भाटी के काफिले में तब हुई जब काफिला जनमंच पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहा था। रविंद्र भाटी का यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
गाड़ियों के मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है - SP ट्रैफिक
वायरल वीडियो को लेकर एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि एमवी एक्ट के तहत उक्त गाड़ियों का चालान कर दिया गया है। वीडियो में नजर आ रही गाड़ियों को चिन्हित कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। इस तरह की गतिविधियां पूरी तरह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हैं। इसीलिए गाड़ियों के मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है। पुलिस इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।