Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Mar, 2025 03:30 AM

चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड पर शानदार जीत दर्ज कर सभी देशवासियों के चेहरों पर मुस्कुराहट खिला दी है। जहां न्यूज़ीलैंड पर जीत दर्ज करने पर सभी जगह जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है।
Meerut News, (आदिल रहमान): चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड पर शानदार जीत दर्ज कर सभी देशवासियों के चेहरों पर मुस्कुराहट खिला दी है। जहां न्यूज़ीलैंड पर जीत दर्ज करने पर सभी जगह जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है।

इसी क्रम में मेरठ में भी भारतीय क्रिकेट टीम की न्यूज़ीलैंड पर जीत दर्ज करने पर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि सभीलोगों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती है। जहां सभी लोग खुशी में हुए झूमते भारत ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए नज़र आए। सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ आतिशबाज़ी करते हुए भारत के जयकारे करती हुई नजर आई।

आलम ये रहा कि भारत की जीत की खुशी में लोग जमकर झूमते हुए एक दूसरे को रंग लगाते हुए भी नज़र आए। खास बात ये रही कि भारत की जीत पर सड़कों पर जश्न मनाने में न सिर्फ लड़के बल्कि लड़कियां भी जीत की खुशी में जश्न मनाती नज़र आईं। बता दें कि भारतीय टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराते हुए न केवल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, बल्कि 12 सालों के सूखे को भी खत्म कर दिया। रिंग ऑफ फायर के नाम से मशहूर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पठाखों की आवाजों से गूंजने लगा।