‘अब कभी नहीं आऊंगी मेरठ’, ऐतिहासिक मेला नौचंदी में नृत्य प्रस्तुति करने पहुंची ट्रांसजेंडर कलाकार से बदसलूकी, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर मंच से उतारा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Jun, 2025 04:32 PM

transgender artist mistreated at nauchandi fair

अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए मशहूर ऐतिहासिक मेरठ का नौचंदी मेला एक बार फिर चर्चाओं में बना हुआ है लेकिन इस बार ऐतिहासिक मेला नौचंदी एक ट्रांसजेंडर कलाकार का अपमान किए जाने का आरोप लगाया जाने से चर्चाओं में है। इस दौरान मेला नौचंदी में बतौर कलाकार...

Meerut News, (आदिल रहमान): अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए मशहूर ऐतिहासिक मेरठ का नौचंदी मेला एक बार फिर चर्चाओं में बना हुआ है लेकिन इस बार ऐतिहासिक मेला नौचंदी एक ट्रांसजेंडर कलाकार का अपमान किए जाने का आरोप लगाया जाने से चर्चाओं में है। इस दौरान मेला नौचंदी में बतौर कलाकार शिरकत करने पहुंचे ट्रांसजेंडर कलाकार ने मंच से धक्का देकर उतारने का आरोप लगाया। साथ ही साथ ट्रांसजेंडर कलाकार के द्वारा आरोप लगाया गया कि उन्हें अप शब्द कहते हुए मंच से उतार दिया गया। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और ये घटना सुर्खियों में बनी हुई है।
PunjabKesari
रोते हुए बोलीं- वह दोबारा मेरठ नहीं आएंगी
दरअसल, इन दोनों मेरठ में ऐतिहासिक मेला नौचंदी का आयोजन किया जा रहा है। जहां गंगा जमुना तहजीब के लिए मशहूर मेला नौचंदी अपने शबाब पर पहुंची हुई है। इसी दौरान मेला नौचंदी के पटेल मंडप हाल में अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिनकी अगुवाई प्रशासन कर रहा है। इसी के तहत बीती रात मेला नौचंदी में अपनी नृत्य प्रस्तुति देने के लिए ट्रांसजेंडर कलाकार देविका देवेंद्र एस मंगलामुखी को बुलाया गया था। इस दौरान ट्रांसजेंडर कलाकार देविका देवेंद्र एस मंगलामुखी ने बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए सनसनी मचा दी। इस दौरान उन्होंने उनकी नृत्य प्रस्तुति नहीं होने देने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें मंच से अपमानित करके उतार दिया गया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उनके साथ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया। इस दौरान ट्रांसजेंडर कलाकार देविका देवेंद्र एस मंगलामुखी रोती हुई नजर आईं। आहत देविका ने ऐलान किया कि वह दोबारा मेरठ नहीं आएंगी।
PunjabKesari
गौरतलब है कि मेरठ में ऐतिहासिक मेला नौचंदी का आयोजन किया जा रहा है और इस मेला नौचंदी में स्थित पटेल मंडप में अनेको कार्यक्रम प्रशासन के द्वारा कराए जा रहे हैं और इसी क्रम में शास्त्रीय नृत्य समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें देविका देवेंद्र एस मंगलामुखी की प्रस्तुति की जानी थी। इसके साथ ही मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में परफॉर्मिंग आर्ट्स की एचओडी और कलाकार प्रोफेसर भावना ग्रोवर की भी कथक प्रस्तुति की जानी थी। जहां बीती रात अचानक ट्रांसजेंडर कलाकार देविका देवेंद्र एस मंगलामुखी रोते हुए पटेल मंडप से बाहर निकली और उन्होंने अपने साथ बदसलूकी करने और नृत्य प्रस्तुति न होने दिए जाने का आरोप लगाते हुए सनसनी मचा दी है।

 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!