'शादी के बाद एक बार भी नहीं बनाई संबंध', पति को सता रहा मौत का डर... ससुराल में धरने पर बैठी पत्नी, जानिए पूरी कहानी

Edited By Imran,Updated: 01 Apr, 2025 04:46 PM

in muzaffarnagar husband faces threat to his life from his wife

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित A2Z पोर्स कॉलोनी में स्थित अपनी ससुराल के बाहर टेंट लगाकर अपने परिवार के साथ धरने पर बैठी नव विवाहिता शालिनी सिंगल के मामले में मंगलवार को उस समय एक नया मोड़ आ गया जब शालिनी के पति प्रणव सिंगल...

मुजफ्फरनगर ( अमित कुमार ): यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित A2Z पोर्स कॉलोनी में स्थित अपनी ससुराल के बाहर टेंट लगाकर अपने परिवार के साथ धरने पर बैठी नव विवाहिता शालिनी सिंगल के मामले में मंगलवार को उस समय एक नया मोड़ आ गया जब शालिनी के पति प्रणव सिंगल ने अपने परिजनों के साथ एक प्रेस वार्ता करते हुए अपनी पत्नी शालिनी से अपनी जान को खतरा बताया।

प्रणव सिंगला ने मीडिया के सामने अपनी पत्नी शालिनी सिंगल पर आरोप लगाते हुए कहां की उसकी पत्नी ने शादी के बाद से उसके साथ एक भी बार शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं अगर उसने कोशिश की तो वह उसे धमकी देती थी कि वह उसके हाथ भी ना लगाए वह कहती थी कि उसने वकालत की है अगर तुमने हाथ भी लगाया तो तुम्हे जेल भिजवा दूँगी या फिर मार दूँगी । प्रणव का आरोप है कि शालिनी कहती थी उसने अपने पिता की मर्जी से यह शादी की है वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी।

युवक को पत्नी से जान का खतरा
प्रणाम ने अपनी पत्नी शालिनी से अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा है कि जैसे मेरठ में नीले ड्रम  और मुजफ्फरनगर में काफ़ी में जहर देने की घटना हुई है तो उसे डर है कि कहीं उसकी पत्नी उसे भी ठिकाने ना लगा दे। साथ ही प्रणव ने बताया कि वो और उसका परिवार पिछले तीन दिन से घर नही थी इसलिए शालिनी की घर मे एंट्री नही हो सकी। बरहाल जो भी हो इस समय तो पति प्रणव सिंघल को मेरठ और मुजफ्फरनगर में पति के विरुद्ध पत्नी द्वारा उठाये गए कदम का डर सता रहा है।

जानिए पूरी कहानी ? 
पति प्रणव सिंगल की माने तो पूरा मामला तो हमारे घर का पारिवारिक मैटर है यह मामला परिवार के बीच में ही चल रहा था और परिवार के बीच में ही इसमें बातचीत चल रही थी। अब वह धरने पर आकर बैठी हैं उसका कारण तो वही बताएंगे कि वह धरने पर आकर क्यों बैठी हैं। वहां बहुत कुछ ऐसा हुआ है कि जो मैं नहीं बता सकता मेरा हनीमून 12 दिन का था मुझे इस प्रकार की धमकियां मिली हैं कि मैंने वकालत कर रखी है मैं तुम्हारे साथ यह कर दूंगी हर बात पर मेरे परिवार को धमकी मिली है और मुझे वह मजबूरन ट्रिप था 6 दिन में ही मुझे वापस लौटना पड़ा ट्रिप से फिजिकल रिलेशन हमारे बीच में कोई नहीं बना है। क्योंकि लड़की ने यह बोला था कि मैं कोई भी संबंध ना तो अब बनाऊंगी और ना आने वाले टाइम में बनाऊंगी मैं अगर घर में रह रही हूं तो सिर्फ अपने पापा की जबरदस्ती की वजह से रह रही हूं। घर में रहने का मेरा और कोई कारण नहीं है संबंध बनाने से क्यों इंकार किया है। उसका कारण तो वही बताएंगी और संबंध की बात तो यह है मेरी पत्नी हो या किसी भी लड़की के साथ हम जबरदस्ती संबंध नहीं बना सकते और संबंध न बनाने का कारण वह कैसे बता सकता हूं। 

पति प्रणव सिंगल ने कहा कि वह तो एक लड़की ही बताएगी क्यो उसने मना किया है आरोप तो मेरे ऊपर बहुत कुछ लगे हैं अगर मैं शारीरिक रूप से कमजोर हूं मैं शराब भी पिलाता हूं मेरे ऊपर शराब का भी आरोप आया कि मैं जबर्दस्ती शराब पिलाता हूं। शरबत में मिलाकर मैंने शराब पिलाई है और दहेज की भी डिमांड का मेरे ऊपर आरोप आया है। 50 लाख की दहेज का डिमांड का आरोप आया है जब मैं हर प्रकार से मैं बेकार लड़का हूं तो फिर वह मेरे घर के बाहर धरना देकर क्यों बैठी है मेरे घर में क्यों आना चाहती है आप यह बताइए कि अगर कोई लड़का खराब है तो उसकी वाइफ उसके साथ रहना चाहेगी विवाद तो यह पारिवारिक विवाद है।

पति का आरोप
पति पत्नी के बीच का है पति-पत्नी के बीच की बात अगर हम बहार सड़क पर लेकर आएं जिस तरीके से वह लेकर आई हैं तो यह शोभा नहीं देता किसी भी लड़की को किसी भी घर की बहू को यह शोभा नहीं देता इसी कारण से मैं घर में लाने से डर रहा हूं क्योंकि 6 दिन मेरे साथ ऐसी ऐसी घटनाएं घटी हैं जो मैं आपको नहीं बता सकता और वह घटना इसी तरीके का अंदेशा देती हैं या तो इस तरीके से मार कर ठिकाने दिया जाएगा या फिर कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया जाएगा यह बात कही है उसने अपने मुंह से की ज्यादा बोलने की आपने कोशिश की तो मैं आपको ठिकाने लगा दूंगी इस बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता कि कोई और है बीच में या नहीं है जी बिल्कुल डरा दिया जाता था और बोला जाता था कि मैं भी इस चीज के लिए तैयार नहीं हूं तुम्हें पहले भी समझाया है कि मैं संबंध नहीं बनाऊंगी मैं संबंध बनाने के लिए यहां पर नहीं आई हूं और जोर जबरदस्ती अगर मेरे साथ करोगे तो मैं तुम्हें मार दूंगी लड़की हमें बात-बात पर वकालत की धमकी देती है मुझे और मेरे परिवार को की मैंने वकालत की हुई है और मैं तुम्हें तीनों को बंधवा दूंगी सिस्टम हमेशा लड़की का साथ दे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!