गाजी मियां की दरगाह पर लहराया भगवा झंडा, छत पर चढ़कर लगाए 'जय श्री राम' के नारे, ड्यूटी के प्रति लापरवाही में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Apr, 2025 11:44 AM

three policemen suspended for hoisting religious flag at dargah

यूपी के प्रयागराज जिले के गंगा नगर में बहरिया थाना अंतर्गत सिकंदरा में स्थित एक मजार के द्वार के ऊपर रविवार को धार्मिक झंडा लहराने के मामले में एक दरोगा और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) पुष्कर्म वर्मा की जांच...

प्रयागराज : यूपी के प्रयागराज जिले के गंगा नगर में बहरिया थाना अंतर्गत सिकंदरा में स्थित एक मजार के द्वार के ऊपर रविवार को धार्मिक झंडा लहराने के मामले में एक दरोगा और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) पुष्कर्म वर्मा की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने बहरिया चौकी प्रभारी रवि कटियार, कांस्टेबल अंशु कुमार और कांस्टेबल सुनील कुमार यादव को निलंबित कर दिया है। 

डीसीपी (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को इस घटना के संबंध में तीन नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मनेंद्र सिंह नाम का युवक, दो अन्य युवकों का नेतृत्व कर रहा था। मनेंद्र को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए बहरिया चौकी प्रभारी रवि कटियार, कांस्टेबल अंशु कुमार और कांस्टेबल सुनील कुमार यादव को निलंबित कर दिया है। 

उल्लेखनीय है कि रविवार को रामनवमी पर कुछ युवक बहरिया थाना अंतर्गत सिकंदरा में गाजी मियां की दरगाह के द्वार पर धार्मिक झंडा लहराते हुए नारेबाजी कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने ऐसा करने से रोका और उन्हें वहां से हटा दिया था। गुनावत के मुताबिक, इस दरगाह में पांच मजारें हैं और इस मजार पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग चादर चढ़ाने आते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!