Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Mar, 2025 12:16 PM

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर उनकी पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। राजा भैया के खिलाफ पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर उनकी पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। राजा भैया के खिलाफ पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पहले से क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल में चल रहा था मामला
पुलिस का कहना है कि सफदरजंग एन्क्लेव थाने में जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, ये मामला पहले से क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल (caw cell) में चल रहा था। मामला मीडिएशन सेंटर भी गया था। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने थाने में धारा 498A का मुकदमा दर्ज कराया है।
पत्नी ने लगाए ये गंभार आरोप
गौरतलब हो कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक का केस अभी कोर्ट में चल रहा है। बीते दिनों भानवी ने तलाक मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर राजा भैया पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया था। साथ ही एक महिला पत्रकार के साथ अफेयर का भी आरोप लगाया था। इतना ही नहीं पत्नी भानवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजा भैया उन्हें टॉर्चर करते हैं और विरोध करने पर वो हिंसा पर उतारू हो जाते हैं। 23 अप्रैल 2015 को इस कदर मारपीट की अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
पत्नी ने तलाक लेने से भी किया इनकार
मीडिया से बातचीत में भानवी सिंह ने बताया कि पति ने एक महिला पत्रकार से अफेयर के चलते उन्हें घर से निकाल दिया था। इतना ही नहीं वापस ससुराल भी नहीं लौटने दिया। वहीं भानवी सिंह ने आगे कहा, "वो मेरे पति और मेरे बच्चों के पिता हैं। मैं तलाक नहीं देना चाहती। मैं कभी तलाक नहीं दूंगी। अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही हूं।" उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने (राजा भैया) तलाक का मामला दायर किया है। मैं क्यों अपना घर छोड़ूं। वहां कोई और आकर रहने लगे, इसलिए मैं तलाक क्यों दूं। तलाक नहीं दूंगी।" मालूम हो कि राजा भैया से तलाक के इस मामले में अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी।