Accident News: सोनभद्र में 50 फुट नीचे खाई में गिरी बस, 21 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती

Edited By Imran,Updated: 21 Jun, 2023 01:46 PM

bus fell into a ditch 50 feet below in sonbhadra

Sonbhadra News: जिले के चोपन थाना अंतर्गत मारकुंडी घाटी के मोड़ पर वाराणसी से शक्तिनगर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी तथा पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 21 यात्री घायल हो गए ।

Sonbhadra News: जिले के चोपन थाना अंतर्गत मारकुंडी घाटी के मोड़ पर वाराणसी से शक्तिनगर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी तथा पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 21 यात्री घायल हो गए । 

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि सभी यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है । पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि मंगलवार रात विंध्य नगर डिपो की एक बस वाराणसी से शक्तिनगर की तरफ जा रही थी । रात लगभग एक बजे अचानक बस अनियंत्रित होकर चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में दूसरे मोड़ से 50 फुट नीचे जा गिरी और पलट गयी । बस के पीछे आ रहे वाहन के लोगों ने बस गिरने की सूचना पुलिस को दी। गुर्मा पुलिस चौकी प्रभारी ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाया तथा एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। घटना के वक्त बस में लगभग 35 यात्री सवार थे जिसमें से 21 यात्रियों को चोटें आईं हैं ।

 घटना की सूचना मिलते ही देर रात जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी ने जिला आपदा विशेषज्ञ को घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है । पुलिस ने बताया कि 21 यात्री हादसे में घायल हुए हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य भी अन्य बसों के माध्यम से किया गया ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!