Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Jun, 2023 09:15 AM
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की पुलिस का अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहां बुलंदशहर की आहार पुलिस ने रेप के एक मामले में मृतक पिता और उसके 90 साल के बेटे समेत परिवार के 10 लोगों के खिलाफ रेप की धाराओं में एफआईआर....
(वरुण शर्मा)Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की पुलिस का अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहां बुलंदशहर की आहार पुलिस ने रेप के एक मामले में मृतक पिता और उसके 90 साल के बेटे समेत परिवार के 10 लोगों के खिलाफ रेप की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। थाना पुलिस की मनमर्जी के खिलाफ पीड़ित परिवार एसएसपी बुलंदशहर से मिला और न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने न्याय का भरोसा दिया है।
90 साल के बुजुर्ग बेटे और उसके मृतक पिता पर रेप की एफआईआर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आहार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने एक ही परिवार के 10 लोगों के खिलाफ रेप और मारपीट की धाराओं में दो वर्षों से शारीरिक शोषण करने की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि पीड़िता ने जब शादी करने की बात कही तो आरोपित पिंटू, उसके परिजन अजय, सोनू, महेश, राकेश, सुखपाल, थान सिंह व चार पांच अन्य अज्ञात उसके घर में घुस आए और पीड़िता और उनके स्वजन के साथ मारपीट की। शोर शराबा होने पर आरोपित हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए।
सभी आरोपियों को वह जानता भी है और पहचानता भी है: पीड़ित का पिता
पीड़िता के पिता का आरोप है कि सभी आरोपियों को वह जानता भी है और पहचानता भी है। सभी आरोपियों के हाथ में लाठी-डंडे और धारदार हथियार थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 6 जून 2023 को आरोपित युवक और उसके 7 परिजन जिनमें लड़के के दो तेहरे भाई, एक सगा भाई, ताऊ, बाबा और परदादा के खिलाफ दुष्कर्म, घर में घुसकर मारपीट और हत्या की धमकी आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ितों ने बताया कि सुखपाल सिंह उनके परदादा हैं और 20 वर्ष पूर्व उनका मौत हो चुकी है। इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।