Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Jul, 2025 07:42 PM

मऊ जनपद के बड़राव ब्लॉक अंतर्गत बिना मान्यता के चल रहे तीन प्राइवेट स्कूलों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बड़ी कार्रवाई की है। वहीं कार्रवाई करते हुए तीनों प्राइवेट स्कूलों को ताला बंद करने की कार्रवाई की गई है।
Mau News, (जाहिद इमाम): मऊ जनपद के बड़राव ब्लॉक अंतर्गत बिना मान्यता के चल रहे तीन प्राइवेट स्कूलों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बड़ी कार्रवाई की है। वहीं कार्रवाई करते हुए तीनों प्राइवेट स्कूलों को ताला बंद करने की कार्रवाई की गई है।

मीडिया से बात करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यूनिक किड्स स्कूल, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल और लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल को बंद कराया गया है।वहीं कहा कि यह तीनों प्राइवेट स्कूल बिना मान्यता के चल रहे थे और बच्चों की जिंदगी और जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर निरीक्षण के दौरान कार्रवाई की गई है।

तीनों स्कूल को सील करने के बाद प्रबंधकों पर मुकदमा दर्ज होगा। कहा कि एक स्कूल में तो अध्यापक डंडा लेकर बच्चों को पढ़ा रहा था जो की बिल्कुल गलत है इसके बाद उस शिक्षक को भी फटकार लगाया गया है और तीनों स्कूल में ताला बंद कराया गया है। सभी बच्चों का अब दूसरे स्कूलों में एडमिशन कराया जाएगा। जनपद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।