Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Jul, 2025 11:35 AM

UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बार फिर राह चलती युवती के साथ छेड़खानी और उसका उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है...
UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बार फिर राह चलती युवती के साथ छेड़खानी और उसका उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि बुर्का पहने हुए एक लड़की ई रिक्शा पर जा रही थी। तभी कुछ युवक आए और रिक्शा को बीच राह पर रोक लिया। वो युवती से जबरन बुर्का उतारने का दबाव बनाने लगे। वो उसके साथ खींचातानी कर रहे थे।
बुर्का उतरवाने की करने लगे कोशिश
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के IIM रोड का बताया जा रहा है। यहां पर बाइक से अपने दोस्त के साथ जा रही बुर्का पहने एक युवती को बीच सड़क रोकते हैं। जब युवक बाइक को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा था तो दोनों युवक उसे धमकाने लगे। युवक मौके पर जब दबंगों की इस हरकत का विरोध करता है तो उसने जमकर धमकाते हैं और मारपीट का प्रयास करते हैं। इस पर युवक युवती को ई रिक्शा रोककर उसे उस पर बैठा देता है। तभी दोनों बदमाश युवती को बार-बार रोककर उसका बुर्का उतरवाने की कोशिश करने लगे।
भीड़ देखकर फरार हुए बदमाश
युवक उनकी इन हरकतों का विरोध करता है तो वो उसे धमकाने लगे। युवक ने कहा, क्या हुआ कोई हिन्दू मुस्लिम का मामला है तो दबंग कहते हैं कि हां हिन्दू मुस्लिम का मामला है। विवाद बढ़ता देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। तभी बदमाश युवक से कहते है कि 'मूड अच्छा है, वरना...अंजाम बताते'। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी तक ऐसी किसी घटना को लेकर किसी पीड़िता की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। फिलहाल, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।