पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा को राज्यसभा भेजेगीBJP, घोसी विधानसभा उपचुनाव में अखिलेश ने भाजपा को हराने की अपील की, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Sep, 2023 08:01 PM

bjp will send former deputy cm dinesh sharma to rajya sabha

read 10 big news of UP पूर्व सांसद हरिद्वार दुबे के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की सीट पर चुनाव की तारीख ऐलान होते ही भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस सीट पर पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।...

लखनऊ: पूर्व सांसद हरिद्वार दुबे के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की सीट पर चुनाव की तारीख ऐलान होते ही भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस सीट पर पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। चुनाव आयोग ने पिछले महीने खाली सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया था। 15 सितंबर को चुनाव होगा।  समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराकर पूरे देश में एक संदेश देने की अपील की। अखिलेश ने लखनऊ में जारी अपील में कहा, “घोसी के मतदाताओं से आज मैं कुछ खास कहना चाहता हूं। आज से पहले पूरे देश में घोसी कभी भी इतना अधिक चर्चा में नहीं रहा...

1- महिला सिपाही से पुलिसकर्मी ने की छेड़छाड़- बोला- एक बार मान जाओ मनचाहा पोस्टिंग करा देंगे!
लखनऊ: अपने कारनामों के लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस ने एक बार फिर वर्दी को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, एक महिला सिपाही की तैनाती बाराबंकी जिले में थी। बीते दिन उसका तबादला लखनऊ में हो गया है। इस बीच महिला सिपाही ने ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए रक्षाबंधन के दिन वह कमिश्नर ऑफिस पहुंची।

2- Ghosi By Election:आज शाम थम गया चुनाव प्रचार, आखिरी दिन BJP झोंकेंगी ताकत; निकालेगी रोड शो
Ghosi By Election: उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मऊ जिले में घोसी सीट पर उपचुनाव होने वाले है। इस चुनाव के प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है। पाटियों पूरी ताकत झोक दी।

3-घोसी उपचुनाव: सपा प्रत्याशी के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज, डिप्टी CM ने लगाए ये आरोप
 लखनऊ/मऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को घोसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह के बेटे पर एक पुलिसकर्मी को धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने कोपागंज थाने में सुजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

4- बहराइच: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रूपईडीहा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को धोखे से बेहोश कर उसके दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

5- Auraiya News: हीरो एजेंसी व कपड़ा शो रूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
Auraiya News: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कस्बा सहार में रविवार की सुबह कपड़े के एक शोरूम और हीरो मोटोकॉर्प की एजेंसी में बिजली के शॉटर् सकिर्ट से आग लग गई। इस दुर्घटना में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

6-Hardoi News: चलती कार पर स्टंटबाजी करते हुए युवकों का वीडियो वायरल, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Hardoi News (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश में शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद चलती कारों पर स्टंट बाजी के वीडियो थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अक्सर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है हालांकि ऐसे मामलों में कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन युवा स्टंट बाजी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।

7- ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा- लोकसभा चुनाव के पहले शिवपाल भाजपा में शामिल हो जाएंगे
लखनऊ: यूपी के पूर्व मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव हमारे साथ (एनडीए में) आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तरह यूपी में भी बड़ा उलटफेर होगा। राजभर ने कहा कि इस संबंध में अंदरखाने बातचीत चल रही है। लोकसभा चुनाव के पहले शिवपाल पाला बदल लेंगे।

8- जेपी नड्डा ने 'इंडिया' गठबंधन पर कसा तंज-  कहा- अपने 'परिवार' का अस्तित्व बचाने के लिए इकट्ठा हो रहा विपक्षी दल
गाजियाबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' पर तंज कसते हुए कहा कि ये अपने परिवार का अस्तित्व बचाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। नड्डा ने यहां कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज (मोहन नगर) से देशव्यापी कार्यक्रम ‘मेरी माटी, मेरा देश' की शुरुआत की।

9-Bhadohi News:  बक्से में मिला युवती का अधजला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का आशंका
Bhadohi News: जिले के गोपीगंज थाना इलाके में एक बक्से में शनिवार शाम एक युवती का आधा जला हुआ शव मिला। पुलिस ने दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है। पुलिस के अनुसार, गोपीगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर लाला नगर टोल प्लाजा के पास पड़े एक बक्से से पेट्रोल से जलने की गंध आने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बक्सा खोलने पर उसमें एक युवती का आधा जला हुआ शव मिला।

10-Ballia News: बीमारी से तंग आकर व्यक्ति ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट में बयां किया अपना दर्द
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक व्यक्ति ने बीमारी से तंग आकर कथित तौर पर फांसी आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने अपनी मौत की वजह बयां की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!