रामगोपाल यादव का बड़ा बयान, कहा- पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिलेगी करारी हार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Sep, 2023 01:01 AM

bjp will get a crushing defeat in the assembly elections of five states

इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि इस साल के आखिरी में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा, नवगठित इंडिया...

Etawah News(अरवीन): इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि इस साल के आखिरी में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा, नवगठित इंडिया गठबंधन को रिकार्ड मतों से जीत हासिल होगी और पांचो राज्यों में इंडिया गठबंधन की ही सरकार काबिज होगी।
PunjabKesari
5राज्यों के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की होगी जीत
सपा प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव आज सैफई के मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित 68 वे जनपद स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। नवगठित इंडिया गठबंधन के बढ़ते प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस साल के आखिरी में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम जैसे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है इन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। जब विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आएगा तो नतीजे देखने लायक होंगे। भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर जब बात की गई तब उन्होंने कहा कि गांव में कहावत है पड़ोसी से शेर भर सोने के लिए भी मत बिगाड़िए, लेकिन लगातार पाकिस्तान से संबंध ठीक नहीं है पाकिस्तान में भी हिंदुस्तान को गाली देकर सत्ता में आ जाते हैं और यहां तो यह हाल है कि चीन से कुछ नहीं कहेंगे । पाकिस्तान की बात करेंगे लोगों में हिंदू मुस्लिम करने के लिए पाकिस्तान की चर्चा करते हैं।

खिलाड़ी कभी डिप्रेशन में नहीं जाते: यादव
उन्होंने अपने संबोधन में खेल भावना को सर्वोत्तम बताते हुए कहा कि खेल खेलने से शरीर ना केवल स्वस्थ रहता है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है । खिलाड़ी कभी डिप्रेशन में नहीं जाते हैं । पढ़ने वाले बच्चे जो आईएएस, आईपीएस बनना चाहते हैं। उनको भी लोग इतना नहीं जानते हैं, जितना खिलाड़ियों का नाम पूरी दुनियां में हो जाता है। यादव ने कहा कि इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। इतिहास निष्ठुर होता है देश के हित में काम नहीं हुआ है तो वह सही लिखेगा भले ही आप कुछ भी बन रहे। काशी स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर के उन्होंने कहा कि बनारस में तो डमरू की तर्ज पर स्टेडियम तैयार करवाया जा रहा है और सैफई में बने स्टेडियम के अनदेखी हो रही है। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में यहां तो प्रिंसिपल भी नियुक्त नहीं है। वर्षों से एसडीएम प्रिंसिपल है जो कुछ नहीं जानते हैं कि खेल क्या होता है। सरकार की ओर से अनदेखी यह छोटे मन की मानसिकता है। लखनऊ मे बैठे जिम्मेदार लोगो का दिमागी स्वास्थ्य ठीक नहीं है। महिला आरक्षण की चर्चा करते हुए यादव कहा कि महिला आरक्षण बिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के संसदीय चुनाव के लिए जल्दबाजी में किया है। यह 1984 में संविधान में लिखा गया था कि 2026 तक कोई भी संशोधन नहीं किया जा सकता है। ना तो कोई सीट बढ़ सकती है और ना ही कोई हेर फेर हो सकता है, अभी एससी महिलाओं का आरक्षण किया है। वह भी पुरुषों की सीटें काटकर किया गया है, इसको अब कोई स्वीकार नहीं करेगा।

योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल सत्ता की चिंता करती है उसे स्वास्थ्य से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने सैफई में अधूरे पड़े सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार इसलिए इस अस्पताल के निर्माण में अनदेखी कर रही है कि यह नेताजी और अखिलेश यादव के गांव में बना हुआ है जबकि सैफई में बनाए गए अस्पताल पूरे देश और प्रदेश के मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए हैं। सैफई की बिगड़ी हुई मेडिकल व्यवस्था के लिए यह कहा जा सकता है कि लखनऊ में जो जिम्मेदार बैठे हुए हैं वह कहीं ना कहीं मानसिक रूप से जरूर बीमार है। सैफई के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम की अनदेखी को लेकर के प्रो.यादव ने कहा कि इस स्टेडियम का रखरखाव नहीं हो रहा है । घास कितनी बड़ी हो गई है यह बड़ी आसानी से देखा जा सकता हो लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इसकी दीवारों पर काई तक जम गई है । यहां जो व्यवस्था में अधिकारी लगाए गए हैं उनको यह नहीं पता है कि खेल आखिरकार क्या होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!