UP By-Election : कुंदरकी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, 31 साल बाद खिला कमल!

Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Nov, 2024 04:57 PM

bjp s historic victory in kundarki lotus blossomed after 31 years

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी की अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर दी है। बीजेपी प्रत्‍याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कमल खिलाया है। उन्‍होंने सपा प्रत्‍याशी हाजी रिजवान को हराकर बाद एक और मुस्लिम बहुल सीट पर सेंधमारी कर दी...

मुरादाबाद : मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर दी है। बीजेपी प्रत्‍याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां कमल खिलाया है। उन्‍होंने सपा प्रत्‍याशी हाजी रिजवान को हराकर एक और मुस्लिम बहुल सीट पर सेंधमारी कर दी है। बता दें कि यह सीट सपा का गढ़ मानी जाती है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदर्शन से समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त दी है। 

बता दें कि यह सीट सपा का मजबूत किला था, जिसे बीजेपी के रामवीर सिंह ने पूरी तरह ढहा दिया है। रामवीर सिंह पहले भी तीन बार कुंदरकी सीट से चुनाव लड़ चुके थे. यह चौथा मौका है जब रामवीर सिंह पर भाजपा ने विश्वास जताया था। हालांकि, भाजपा नेता पार्टी के विश्वास पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं। 

गौरतलब है कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट 60% मुस्लिम बहुल है। जिसपर बीजेपी ने 31 साल बाद अपनी जीत दर्ज की है। अभी तक भाजपा इस सीट पर सिर्फ एक बार 1993 में जीती है। उसके बाद से लगातार यहां सपा परचम लहरा रहा है। दरअसल, यह सीट सपा के दिग्गज नेता शफीकुर्रहमान बर्क की कर्मभूमि रही है। उनके पोते जियाउर रहमान बर्क 2022 में 1.25 लाख मतों से चुनाव जीते थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!