Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 28 Apr, 2022 05:41 PM

यूपी की राजनीति में बुलडोजर बहुत अहम रोल निभा रहा है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि यूपी की राजनीति बुलडोजर शब्द के इर्द गिर्द घूम रही है। इसी कड़ी में बलिया में किसी व्यक्ति ...
बलिया: यूपी की राजनीति में बुलडोजर बहुत अहम रोल निभा रहा है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि यूपी की राजनीति बुलडोजर शब्द के इर्द गिर्द घूम रही है। इसी कड़ी में बलिया में किसी व्यक्ति का घर गिराने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे तहसील प्रशासन पर बांसडीह विधायक केतकी सिंह और उनके समर्थक ने जमकर गुस्सा किया। इतना ही नहीं इस दौरान विधायक के समर्थक ने तहसील में आग लगा देने तक की बात कह डाली।
इस दौरान विधायक समर्थक ने कहा कि एक बार जब विधायक ने बुलडोजर को रोकने को कहा तो रुकिए, आपकी हिम्मत कैसे हो गई उसके बाद भी बुल्डोजर लेकर पहुंचने की। वहीं इस दौरान केतकी सिंह ने कहा कि तहसीलदार को पूर्व में आगाह करने के बाद भी इस तरह की कार्रवाई की गई। वीडियो में केतकी सिंह तहसीलदार को कहती दिख रही हैं कि आपको एक छोटी सी बात कही थी और आपने उसका सम्मान नहीं रखा। बुलडोजर लेकर चले आए। इस बीच जब अधिकारी ने कहा कि घर तो नहीं ही गिराया। तो विधायक भड़क गईं और कहा कि आप घर गिरा देते तो मैं खुद ही।
पूरा मामला बलिया की बांसडीह तहसील के उदहा गांव का बताया जा रहा है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में ही विधायक का एक समर्थक अधिकारियों पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने का अरोप लगाता भी दिख रहा है।