ई-रिक्शा से टकराई BJP विधायक की स्कॉर्पियो, शीशा टूटा तो गरीब से मांगे ₹4000 — जनता बोली: इंसानियत भी कोई चीज होती है!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Nov, 2025 06:45 AM

bjp mla s scorpio collides with e rickshaw demands 4000 for broken glass

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के खुटार तिकुनिया चौराहे पर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान की स्कॉर्पियो गाड़ी और एक ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। मामूली हादसे के बाद मामला तब गरम हो गया जब विधायक ने ई-रिक्शा चालक से गाड़ी के इंडिकेटर...

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के खुटार तिकुनिया चौराहे पर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान की स्कॉर्पियो गाड़ी और एक ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। मामूली हादसे के बाद मामला तब गरम हो गया जब विधायक ने ई-रिक्शा चालक से गाड़ी के इंडिकेटर का शीशा टूटने पर ₹4000 हर्जाने की मांग कर दी।

क्या हुआ हादसे में?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीलीभीत की पूरनपुर विधानसभा के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान सोमवार शाम करीब 6:30 बजे शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र से गुजर रहे थे। उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार में थी। तभी सड़क किनारे खड़े लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी कस्बे के रहने वाले ई-रिक्शा चालक छत्रपाल के वाहन से स्कॉर्पियो टकरा गई। टक्कर में ई-रिक्शा को हल्का नुकसान हुआ, जबकि विधायक की गाड़ी का इंडिकेटर का शीशा टूट गया।

विधायक और चालक का व्यवहार
दुर्घटना के बाद गाड़ी से उतरे विधायक बाबूराम पासवान और उनके चालक ने ई-रिक्शा चालक पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने चालक से अभद्र भाषा में बात की और ₹4000 का जुर्माना मांगने लगे। वहां मौजूद राहगीरों ने इस व्यवहार का विरोध किया और गरीब रिक्शा चालक के पक्ष में खड़े हो गए।

राहगीरों का विरोध और हंगामा
जैसे-जैसे लोगों की भीड़ बढ़ी, माहौल तनावपूर्ण हो गया। राहगीरों ने विधायक से रिक्शा चालक को छोड़ने की अपील की, लेकिन विधायक अपनी बात पर अड़े रहे। लोगों ने विधायक के इस रवैये को 'अमानवीय' बताया। कुछ लोगों ने तो ई-रिक्शा चालक की मदद के लिए चंदा इकट्ठा कर ₹4000 देने तक की बात कही।

विधायक का जवाब और वीडियो वायरल
इस बीच, जब मीडिया कर्मियों ने विधायक बाबूराम पासवान से इस घटना पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा – 'तुमसे क्या मतलब है?' स्थिति बिगड़ती देख विधायक का चालक स्कॉर्पियो लेकर मौके से निकल गया। पूरा वाकया वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग विधायक के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं।

पुलिस की मौजूदगी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि, विधायक के चले जाने के बाद स्थिति धीरे-धीरे शांत हो गई।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!