Edited By Harman Kaur,Updated: 14 Aug, 2023 02:33 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में 5 सितंबर को विधानसभा उपचुनाव होने वाला है। जिसके चलते समाजवादी पार्टी छोड़कर घर वापसी करने वाले दारा सिंह चौहान को भाजपा ने घोसी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया है...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में 5 सितंबर को विधानसभा उपचुनाव होने वाला है। जिसके चलते समाजवादी पार्टी छोड़कर घर वापसी करने वाले दारा सिंह चौहान को भाजपा ने घोसी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया है। दारा सिंह अपनी ही खाली सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी ने घोसी सीट पर सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

उल्लेखनीय है कि दारा सिंह चौहान 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए थे और घोसी से विधायक बने थे पिछले महीने ही उन्होंने पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा देते हुए घर वापसी की थी। दारा सिंह चौहान पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में से एक हैं। दारा सिंह ने अपना राजनीतिक सफर बसपा से शुरू किया था। वह 1996 और 2000 में राज्यसभा सदस्य थे। उन्होंने 2009 में बसपा के टिकट से घोसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. वह यह चुनाव जीत गए थे। इसके बाद 2015 में वह बीजेपी शामिल हो गए थे। उन्होंने 2017 के विधानसभा का चुनाव लड़ा था. इसके बाद वह 2022 में बीजेपी से समाजवादी पार्टी में आ गए थे।
8 सितंबर को आएंगे परिणाम
बता दें कि यूपी की घोसी विधानसभा सीट समेत देश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। चुनाव की अधिसूचना 10 अगस्त को जारी हो गई है। 17 तारीख तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। इस सभी 7 विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 सितंबर को वोटों की गिनती होगी।