Edited By Ramkesh,Updated: 20 Apr, 2021 02:22 PM

उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद एवं समाजवादी पार्टी में मंत्री जगदीश राणा का सोमवार रात को फरीदाबाद में निधन हो गया। 74 वर्षीय राणा पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद एवं समाजवादी पार्टी में मंत्री जगदीश राणा का सोमवार रात को फरीदाबाद में निधन हो गया। 74 वर्षीय राणा पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे। राणा के परिवार की ओर से बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें फरीदाबाद के एशियन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल रात को उनका निधन हो गया। जगदीश राणा के भाई पूर्व विधायक महावीर राणा ने यह जानकारी दी। राणा, मुलायम सिंह यादव के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री थे।
बता दें कि उनका परिवार अहमदबाग कालोनी में रहता है। उनके निधन की खबर मिलते ही रिश्तेदार और अन्य लोग यहां पहुंच गए। परिवार में जगदीश राणा के दो भाई महावीर राणा पूर्व विधायक हैं तो दूसरे भाई हेम सिंह राणा फरीदाबाद में कारोबार करते हैं। जगदीश राणा के दो पुत्र अजय प्रताप राणा और विजय प्रताप राणा हैं। बेटी रीतू राणा अमेरिका में रहती हैं। फिलहाल मौत की खबर सुनते ही परिजनों में शोक की लहर दौण पड़ी है।