Edited By Ramkesh,Updated: 12 Mar, 2022 02:18 PM

उत्तर प्रदेश में भाजपा के सहयोगी एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने आज राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता की। इस दौरान निषाद पार्टी के जीते हुए विधायक मौजूद रहे। संजय ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने मित्रता को ईमानदारी से निभाया है, हम...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा के सहयोगी एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने आज राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता की। इस दौरान निषाद पार्टी के जीते हुए विधायक मौजूद रहे। संजय ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने मित्रता को ईमानदारी से निभाया है, हम उनके अभारी है। उन्होंने कहा हमारी पार्टी ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ी उसमें से 11 सीटों पर जीत दर्ज की है। उन्होंने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम भाजपा के सहयोगी दल है। कुछ भी बोलने से पहले उस पर विचार करें फिर बोले। उन्होंने कहा जनता ने आप को मौका दिया है 5 साल क्षेत्र के विकास में सहयोग करे।
निषाद ने कहा भारतीय जनता पार्टी जो भी फैसला करेगी हम उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि निषाद समाज को एससी-एसटी में शामिल कराने का हमारा मुद्दा है। निषाद समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी सरकार में बड़ी है। समाज के नीचे, दबे कुचलों को उनके हक अधिकार मिल सके तथा निवासियों को विकास के पथ पर लाया जा सके इस पर हम कार्य करेंगे। उन्होंने पार्टी की शानदार जीत पर मोदी, शाह और योगी को धन्यवाद दिया है। अब हमारे लोगों को विश्वास है कि भाजपा हमें सम्मान देगी। हमने छोटे भाई और बड़े भाई के रूप में काम किया है। जो भी मोदी सरकार का फैसला होगा वो स्वीकार्य होगा। बीजेपी और निषाद पार्टी अलग नहीं है। दोनों ने मिलकर चुनाव जीता है।