Noida News: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, दो तस्कर सहित लाखों रुपये का गांजा बरामद

Edited By Ramkesh,Updated: 17 Jun, 2023 05:12 PM

big success in the hands of noida police two smugglers along

Noida News पुलिस ने शनिवार दोपहर को एक सूचना के आधार पर दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इनके पास से तीन क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध गांजा और गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश...

नोएडा: पुलिस ने शनिवार दोपहर को एक सूचना के आधार पर दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इनके पास से तीन क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध गांजा और गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि एक्सप्रेस-वे थाने की पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि इनके दो साथी मौके से भाग निकले। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मंजय कुमार तथा विनय कुमार के रूप में हुई है। मंजय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से पढ़ाई की है, जबकि विनय 12वीं पास है।

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग ओडिशा और देश के अन्य हिस्सों से गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन क्विंटल 60 किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि बरामद गांजे की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जाती है और आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें:-  रामगढ़ ताल बनेगा रोइंग के नेशनल कैंप का ठिकाना, जर्मनी से मंगवाई जा रही है 20 बोट

Gorakhpur News: वाटर स्पोट्र्स की असीम संभावनाओं से लबरेज गोरखपुर स्थित रामगढ़ताल को योगी सरकार रोइंग के नेशनल कैम्प का ठिकाना बनाएगी। देश भर के रोइंग खिलाड़ी यहां राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के अनुरूप यहां अपनी प्रतिभा-कौशल को तराशेंगे। रामगढ़ताल में रोइंग की ट्रेनिंग के लिए इंटरनेशनल इवेंट्स के अनुरूप अलग-अलग श्रेणियों के 20 बोट्स जर्मनी से मंगाए जा रहे हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!