Edited By Ramkesh,Updated: 02 Jul, 2023 06:05 PM

उत्तर प्रदेश एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इससे पहले ही इंटेलिजेंट की मदद से यूपी एटीएस में दो आरोपियों को धर दबोचा है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इससे पहले ही इंटेलिजेंट की मदद से यूपी एटीएस में दो आरोपियों को धर दबोचा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए एक आरोपी की पहचान गोंडा निवासी सद्दाम शेख के रूप में हुई है। जबकि एक आरोपी की पहचान जम्मू कश्मीर निवासी रिजवान खान के रूप में हुई है। दोनो आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। एटीएस सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी आतंकी संगठन के संपर्क में थे आरोपी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार मामले में पूछताछ की जा रही है।