UP में कोरोना से बड़ी राहत: पहली बार एक हजार से कम दैनिक मामले

Edited By Umakant yadav,Updated: 07 Jun, 2021 02:04 PM

big relief from corona in up first time less than one thousand daily cases

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट फार्मूले का असर है कि पहली बार 1000 से भी काफी कम नए दैनिक मामले सामने आये है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिफर् 700 नये मामले सामने आये जबकि 2860 मरीज स्वस्थ हुये जिसके बाद राज्य में कोरोना के...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा लहर में पहली बार एक दिन में एक हजार कम मामले सामने आये है।  अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने सोमवार को बताया कि कोरोना से जंग में योगी मॉडल कारगर साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट फार्मूले का असर है कि पहली बार 1000 से भी काफी कम नए दैनिक मामले सामने आये है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिफर् 700 नये मामले सामने आये जबकि 2860 मरीज स्वस्थ हुये जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 15600 रह गयी है।       

उन्होने कहा कि इस अवधि में 3.10 लाख कोरोना टेस्ट किये गये है। यूपी में कोरोना की पाजीटिविटी दर अन्य राज्यों की तुलना में बेहद कम है। यूपी पांच करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला अकेला राज्य है जबकि राज्य में अब तक दो करोड़ दो लाख टीकाकरण हो चुका है।  सहगल ने बताया कि अब सिफर् मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में 600 से ज्यादा सक्रिय मामले बचे हैं जबकि 72 जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। पिछले 24 घंटे में किसी भी जिले में 100 से अधिक केस नहीं आए जबकि दो जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया। इस दौरान 45 जिलों में नये मामलों की संख्या नौ अथवा उससे कम रही।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!