एनकाउंटर में मारा गया अतीक अहमद का बेटा असद, शूटर गुलाम भी ढेर...बेटे की मौत की खबर सुन टूटा माफिया
Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 13 Apr, 2023 02:16 PM

माफिया डॉन अतीक अहमद के बड़े बेटे असद के एनकाउंटर की बड़ी खबर सामने आई है। उसके साथ गुलाम पुत्र मकसूदन भी ढेर कर दिया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झां
झांसी: माफिया डॉन अतीक अहमद के बड़े बेटे असद के एनकाउंटर की बड़ी खबर सामने आई है। उसके साथ शूटर गुलाम पुत्र मकसूदन भी ढेर कर दिया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। मौके से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।

वहीं एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया फूट-फूटकर रोने लगा। झांसी के डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ में आरोपी को मार गिराया गया है। आरोपियों के पास से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया है। वहीं असद की मरने की खबर सुनते ही कोर्ट में आदित्यनाथ योगी के जिंदाबाद के नारे लोग लगाने लगे।
बता दें कि 6 महीने पहले जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाले असद पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था। लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद असद अहमद अब यूपी का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया है। पुलिस को शक है कि असद आधा दर्जन शूटरों की अगुवाई कर रहा था।
Related Story

रिश्तों का कत्ल! कलयुगी बाप गोलीमार बेटे को उतारा मौत के घाट, बचाने आई बहू हुई जख्मी

बेटा न होने पर जान के दुश्मन बने पति और सुसराल वाले, गला काटकर उतारा मौत के घाट

प्रेमानंद महाराज की खराब तबीयत के चलते भक्तों को मुश्किल से हुए थे दर्शन, अब आश्रम से फिर आई ऐसी...

भदोही में दिल दहला देने वाली घटना! मां भागी प्रेमी संग... पीछे रह गई जुड़वा बेटियों और पति की मौत...

जिंदगी बचाने निकली एंबुलेंस पर टूटा मौत का कहर : Ambulance पर पलटा Truck, दर्दनाक हादसे में गर्भवती...

कुत्ते से डरकर 12 फीट नीचे गिरी महिला, रीढ़ की हड्डी टूटी... अब ICU में लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग
VIDEO: आतंकी हमले में मारे गए शुभम के पिता से मिले राहुल गांधी, शहीद का दर्जा दिलाने पर क्या बातचीत...

सीमा हैदर का दिल छूने वाला बयान- 'मैं बेटी पाकिस्तान की थी पर बहू भारत की हूं, मुझे यहां रहने दिया...

'राजा भैया' के बेटों की पॉलिटिक्स में एंट्री, दोनों राजकुमारों ने थामा इस पार्टी का दामन, कुंडा...

बाप-बेटी को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा...देखती रह गई पुलिस, जमीन नापने के लिए हुआ खूनी खेल