Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Feb, 2025 07:18 PM

उत्तर प्रदेश में बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के गार्ड की दबंगई सामने आई है। गार्ड ने एक युवक के सिर पर बंदूक की बट से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
Bareilly News, (मो. जावेद): उत्तर प्रदेश में बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के गार्ड की दबंगई सामने आई है। गार्ड ने एक युवक के सिर पर बंदूक की बट से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

गार्ड पर बदसलूकी का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक का यह गार्ड आए दिन ग्राहकों से अभद्रता करता है। कई बार लोगों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन इस बार बात ज्यादा बढ़ गई। हमले के बाद घायल युवक ने आरोपी गार्ड के खिलाफ बहेड़ी कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गार्ड के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बैंक प्रशासन से भी सख्त कदम उठाने की अपील की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।